Menu
blogid : 315 postid : 607180

महादेवी वर्मा की कविताएं: मुरझाया फूल

काव्य ब्लॉग मंच
काव्य ब्लॉग मंच
  • 35 Posts
  • 20 Comments

महादेवी वर्मा की फूल पर लिखी हालांकि जीवन गति की स्थितियां बयां करती हैं, किंतु यह कविता बेटियों के करुणामय जीवन सटीक बयां करता है। फूल की जगह बेटियां बचपन से वह जीवन जीती हैं जब कभी भी उनके डाली से टूटने का डर होता है और डाली से टूटकर वह फूल सबके लिए उपेक्षित वस्तु होती है. अपनी इस हालत पर फूल भी कुछ नहीं कर सकता. ‘बेटी दिवस’ पर पाठकों के लिए प्रस्तुत है यह कविता:

था कली के रूप शैशव में, अहा सूखे सुमन

हास्य करता था, खिलाता अंक में तुझको पवन

खिल गया जब पूर्ण तू मंजुल, सुकोमल फूल बन

लुब्ध मधु के हेतु मंडराने लगे उड़ते भ्रमर

स्निग्ध किरणें चंद्र की, तुझको हंसाती थी सदा,

रात तुझ पर वारती थी मोतियों की संपदा

लोरियां गा कर मधुप निद्रा-विवश करते तुझे

यत्न माली का रहा आनंद से भरता तुझे

कर रहा अठखेलियां इतरा रहा उद्यान में

अंत का ये दृश्य आया था कभी क्या ध्यान में?

सो रहा अब तू धरा पर, शुष्क बिखराया हुआ

गंध कोमलता नहीं, मुख मंजु मुरझाया हुआ

आज तुझको देखकर चाहक भ्रमर आता नहीं

लाल अपना राग तुझपर प्रीत बरसाता नहीं

जिस पवन ने अंक में ले प्यार तुझको था किया

तीव्र झोकों से सुला उसने तूझे भू पर दिया.

कर दिया मधु और सौरभ दान सारा एक दिन

किंतु रोता कौन हैं तेरे लिए दानी सुमन

मत व्यथित हो पुष्प, किसको सुख दिया संसार ने

स्वार्थमय सबको बनाया है यहां करतार ने

विश्व में हे फूल! तू सबके ह्रदय भाता रहा

दान कर सर्वस्व फिर भी हाय! हर्साता रहा

जब ना तेरी ही दशा पर दुःख हुआ संसार को

कौन रोएगा सुमन हमसे मनुज निःसार को

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh